Pro Kabaddi League Season 8, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 119वें मुकाबले में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स आमने-सामने होंगी. मुंबा की टीम 19 में से 7 मुकाबले जीतकर 53 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए सीजन 2 की चैंपियन को बचे हुए तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. दूसरी ओर जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी अभी तक 19 मुकाबले खेले हैं और 8 मैच जीतकर 52 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वो टीम प्लेऑफ्स की ओर कदम बढ़ाएगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' की स्थिति


फजल अत्राचली (Fazel Atrachali) और रिंकु (Rinku) की डिफेंस पिछले कुछ मुकाबलों से कहर बरपा रही है. इतिहास के सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक फजल की फॉर्म मुंबा के लिए पावर बुस्टर का काम कर रही है. साथ में वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) और अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने रेडिंग विभाग को मजबूत किया है. इसके अलावा राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) की सोलो डिफेंस से पैंथर्स के रेडर्स सावधान रहना चाहेंगे. राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दिन किसी भी मजबूत टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं.


दूसरी ओर दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) और अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) की फॉर्म विरोधियों की चिंता बढ़ाएगी, तो साहुल कुमार (Sahul Kumar) और संदीप धुल (Sandeep Dhull) की जोड़ी लगातार बेहतरीन टैकल कर रहे हैं. विशाल (Vishal) की फॉर्म में वापसी ने पैंथर्स की डिफेंस को और मजबूत किया है. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ्स की ओर एक कदम और आगे बढ़ाएगी.  


क्या कहते हैं आंकड़े?


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अभी तक 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबा को 10 मुकाबलों में जीत मिली है, तो पैंथर्स की टीम सिर्फ 6 जीत दर्ज कर पाई है. दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. जबकि इस सीजन के पहले मुकाबले में मुंबा ने पैंथर्स को हरा दिया था.


IPL Auction 2022: Suresh Raina को न खरीदे जाने पर Chennai Super Kings पर फूटा फैंस का गुस्सा, शेयर हो रहे ऐसे मीम्स


Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर