Pro Kabaddi League Season 8, Gujrat Giants vs U Mumba: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 131वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का सामना यू मुंबा (U Mumba) से होगा. यू मुंबा के प्लेऑफ्स में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं लेकिन गुजरात जायंट्स की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. मनप्रीत सिंह की टीम ने 21 में से 9 मुकाबले जीत चुकी है और 62 अंकों के साथ वो सातवें स्थान पर है.

Continues below advertisement

गुजरात जायंट्स को अगर फाइनल में पहुंचना है, तो उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. गुजरात की टीम अगर टाई भी खेलती है, तो वो टॉप 6 में पहुंच जाएगी लेकिन प्लेऑफ्स की रेस में शामिल दूसरी टीमों की हार की दुआ करनी होगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

जीत से मिलेगी प्लेऑफ्स की टिकट

Continues below advertisement

आज शाम प्रो कबड्डी की तीन टीमें प्लेऑफ्स की बची हुई तीन स्पॉट को भर देंगी. जिसमें गुजरात जायंट्स भी एक ऐसी टीम है जो प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है. टीम पिछले चार मुकाबलों से अजेय है और खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) के साथ सुनिल कुमार (Sunil Kumar) की पकड़ ने टीम को प्लेऑफ्स की रेस में बनाए रखा है, तो महेदंर राजपूत (Mahender Rajput) की फॉर्म ने जायंट्स के हौसलें को और मजबूत कर दिया है. जांयट्स के दो युवा रेडर्स ने काफी प्रभाविता किया है.

परदीप कुमार (Pardeep Kumar) और अजय कुमार (Ajay Kumar) भी अगर इस मैच में अच्छा खेल जाते हैं, तो टीम अगले दौर में पहुंच जाएगी. हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होने वाला, उनके सामने सीजन 2 की चैंपियन यू मुंबा होगी. रिंकु (Rinku) और राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) की जोड़ी ने जिस तरह से पिछले कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन किया है वो जायंट्स की चिंता जरूर बढ़ाएगा. रेडिंग विभाग में वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) फॉर्म में लौट चुके हैं और विरोधी टीम के लिए खतरा हो सकते हैं. अजीत के साथ अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) की फॉर्म में लाजवाब रही है.

क्या कहते हैं आंकड़े

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स और यू मुंबा के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबा को 3 जीत मिली है, तो पांच बार जायंट्स ने बाज़ी मारी है. दोनों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है, जो इस सीजन ही खेला गया था.  

Pro Kabaddi: Telugu Titans को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची Dabang Delhi, हार की वजह से पलटन की राह मुश्किल

PKL-8: प्रो कबड्डी सीजन 8 के Final मुकाबले की तारीख की घोषणा, अभी तक सिर्फ पायरेट्स की Playoffs में जगह पक्की