Pro Kabaddi League Season 8, U Mumba vs Bengal Warriors: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) सामना बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors). मुंबा ने 17 मुकाबलों मे से 6 मैच जीते हैं और 48 अंकों के साथ तालिका में 8वें स्थान पर है.


बचे हुए पांच में से तीन मैच जीतकर टीम प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है. हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होगा. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स की स्थिति कुछ ऐसी ही है. टीम 18 में से सिर्फ 5 मैच जीत पाई है और एक हार उनके आगे के सफर को समाप्त कर देगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


बाहर होने की कगारा पर खड़ी है डिफेंडिंग चैंपियन


शनिवार की रात को होने वाले प्रो कबड्डी के दूसरे मुकाबले में दो चैंपियन में से एक टीम को सफर समाप्त हो सकता है. यू मुंबा की टीम बंगाल से थोड़ी बेहतर स्थिति में है. टीम पूरी तरह से फजल अत्राचली (Fazel Atrachali) पर निर्भर रही है. जब जब वो चले हैं, तब तब मुंबा को जीत मिली है. हालांकि अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) और वी अजीत कुमार (Ajith Kumar) ने रेडिंग विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो रिंकु (Rinku) और राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) ने अपनी बेहतरीन डिफेंस से काफी प्रभावित किया है. मनिंदर सिंह (Maninder Singh) के सामने इन डिफेंडर्स की असली परीक्षा होगा.


मनिंदर हर हार में टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. उनके साथ रण सिंह (Ran Singh) और मोहब्बद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) भी अपनी पूरी ताकत लगाना चाहेंगे. पिछले पांच मुकाबलों से पहली जीत का इंतजार कर रही डिफेंडिंग चैंपियन के लिए अमित निरवाल (Amit Nirwal) और राकेश गौड़ा (Rakesh Gawda) अपना योगदान देना चाहेंगे. कुल मिलाकर टीम के हर खिलाड़ी को पता होगा कि ये मुकाबला उनके आगे के सफर को तय करेगा.


क्या कहते हैं आकंडे


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्स के बीच अभी तक 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबा ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो चार मैचों में बंगाल वॉरियर्स को जीत मिली है. दोनों के बीच आखिरी मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था.


Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब


Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर