नई दिल्ली: भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने साइना नेहवाल का नाम लिए बिना उनके बीजेपी में शामिल होने पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा , ‘‘पहली बार सुना है. बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन किया.’’ सोशल मीडिया में ज्वाला के इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सानिया और उनकी बड़ी बहन चंद्रांशू नेहवाल बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी में शामिल होने पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से दिन रात काम करते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है. मुझे देश के लिए कुछ करना पसंद है और बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो देश के लिए अच्छा काम कर रही है, मुझे पार्टी में शामिल होने की खुशी है. 8 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले साइना का बीजेपी ज्वाइन करना पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. माना जा रहा है कि सायना के बीजेपी में आने से दिल्ली चुनाव में पार्टी और मजबूत होगी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर बीजेपी को बढ़त मिलेगी. ज्वाला ने अपने ट्वीट में लिखा, "पहली बार सुना है.... बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन किया." साइना के फैंस ने जमकर किया ट्रोल  ज्वाला के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में साइना के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. लोगों ने ज्वाला को याद दिलाया कि साइना ने भारत के लिए जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है. वहीं ज्वाला ने बाद में अपने ट्वीट के लिए लोगों को सफाई दी. अपने ट्वीट के चार घंटे के बाद, ज्वाला ने साइना को बीजेपी ज्वाइन करने पर बधाई भी दी. ज्वाला ने ट्वीटर पर लिखा, "साइना, पार्टी ज्वाइन करने के लिए आपको शुभकामना...मेरी शुभकामना है कि तुम देश की महिलाओं और महिला खेल के लिए कुछ बड़ा करोगी. हां यह कठिन है लेकिन मुझे उम्मीद है तुम एक बड़ा परिवतन करोगी, गुड लक." उल्लेखनीय है कि साइना ने बीजेपी महासचिव अरुण सिंह सिंह की उपस्थिति में बुधवार को पार्टी ज्वाइन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए योगदान करने का वादा किया. ये भी पढ़ें: