ISL Final Match Live Streaming: भारतीय फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग इंडियन सुपर लीग के 9वें सीजन के फाइनल के लिए दो टीमें पक्की हो गई है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला एटीके मोहन बगान और बेंग्लुरु एफसी के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें खिताब पर अपना कब्जा जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस पूरे सीजन में एटीके मोहन बगान और बेंग्लुरु एफसी का कमाल का प्रदर्शन रहा है. ऐसे में फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने का पूरा अनुमान है. वहीं फाइनल मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे कि आप यह मुकाबला कब और कहा देख सकते हैं.


कहां खेला जाएगा आईएसएल फाइनल का मुकाबला
इंडियन सुपर लीग का फाइनल मुकाबला पीजेएन स्टेडियम, गोवा में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच फाइनल की जंग 18 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगी. वहीं मैच से पहले शाम 4 बजे से रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसमें डीजे चेतस और ए26 अपना परफॉर्मेंस देंगे.


कहां देख सकेंगे फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग
इंडियन सुपर लीग का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को होगा. वहीं फैंस इस रोमांचक मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रमिंग डिज्नी + हॉटस्टार और जियो टीवी पर भी की जाएगी. ऐसे में फैंस मोबाइल पर भी इस जबरदस्त खिताबी भिड़ंत को देख सकते हैं.


सेमीफाइनल में दोनों टीमों ने किया था शानदार प्रदर्शन
इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल में एक ओर बेंग्लुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को मात देकर खिताभी भिड़ंत के लिए अपना टिकट पक्का किया था. तो वहीं दूसरी ओर एटीके मोहन बगान ने दूसरे सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद एफसी को 4-3 से हराकर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की की. आपको बता दें एटीके मोहन बगान को पिछले सीजन हैदराबाद एफसी के हाथों ही सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें:


BAN vs ENG: बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास, जीत में ये पांच खिलाड़ी बने हीरो