Covid-19 in ISL: लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL) में कोविड-19 के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसकी वजह से कुछ मैच भी रद्द करने पड़े हैं और खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं. बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) के खिलाफ एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) का मैच शनिवार को शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित (Postponed) कर दिया गया. यह मोहन बागान टीम का लगातार दूसरा मैच था, जिसे स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले ओडिशा एफसी के खिलाफ उनका मैच स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि टीम का एक खिलाड़ी कोविड (Covid) से संक्रमित पाया गया था. 


आईएसएल ने एक बयान में कहा, "इंडियन सुपर लीग ने एटीके मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच शनिवार को पीजेएन स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को स्थगित करने की घोषणा की है. प्रत्येक मैच का मूल्यांकन कई कारकों पर किया जाता है, जिसमें एक टीम को मैदान में उतारने के लिए क्लबों की क्षमता, क्लबों में कोविड ब्रेकआउट की गंभीरता और क्लब कर्मियों की सुरक्षित रूप से मैच की तैयारी करने और खेलने की क्षमता शामिल है. सभी कर्मियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हम उसी अनुसार आगे भी काम करेंगे."


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ये युवा खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल, देखें पिछले रिकॉर्ड्स


बायो बबल में एटीके मोहन बागान टीम के 4 खिलाड़ियों के कोविड से संक्रमित होने की सूचना है, क्योंकि जुआन फेरांडो-कोच वाली टीम ने एक सप्ताह से प्रशिक्षण नहीं किया था. रिपोर्ट के अनुसार एटीकेएमबी शिविर के कम से कम चार खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. खिलाड़ी पिछले 6 दिनों से आइसोलेशन में हैं और अपने प्रशिक्षण सत्र से चूक गए हैं. एटीकेएमबी 9 मैचों में 15 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. आईएसएल 2021-22 को कोरोना महामारी के कारण गोवा के तीन स्टेडियमों में बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जा रहा है.  


IND vs SA: युवा बल्लेबाजों को मौका न देना भारतीय टीम को पड़ा भारी, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भी उठाए सवाल