Yuzvendra Chahal Copyright: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार बॉलिंग का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं. उन्हें शानदार बॉलिंग का इनाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सिलेक्शन के रूप में मिला. चहल को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया. लेकिन इन सबके बीच चहल ने Copyright Claim की मांग कर दी. चहल ने एक्स  के मालिक एलन मस्क से यह गुहार लगाई है. लेकिन चहल को ऐसा क्यों करना पड़ा? तो आइए समझते हैं पूरा माजरा. 


दरअसल आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में हर्षल पटेल ने युजवेंद्र चहल का स्टाइल कॉपी कर लिया था. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. मैच में एक कैच लेने के बाद हर्षल ने चहल ने सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया. बस फिर क्या था अपना स्टाइल कॉपी होता देख चहल ने एक्स पर एक्स के ही मालिक से कॉपीराइट की मांग कर दी. 


चहल ने एक्स पर हर्षल पटेल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ उसी अंदाज़ में बैठे हुए दिख रहे हैं, जो चहल का सिग्नेचर स्टेप है. तस्वीर को पोस्ट करते हुए चहल ने लिखा, "प्रिय एलन मस्क पाजी, हर्षल भाई पर कॉपीराइट लगाना है." चहल की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है. फैंस इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 






पंजाब ने चेन्नई को हराया मुकाबला 


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 162/7 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 


फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर जीत हासिल कर ली. पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 46 रन स्कोर किए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.


 


ये भी पढ़ें...


मुंबई इंडियंस का बोलबाला! इन 4 IPL टीमों से नहीं चुना गया टी20 वर्ल्ड कप के लिए 1 भी भारतीय खिलाड़ी