RCB vs MI Eliminator WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उसने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 5 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले का आखिरी ओवर सांसें रोक देने वाला रहा. मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. लेकिन आरसीबी ने इस ओवर में सिर्फ 6 रन दिए. आरसीबी की ओवर से आखिरी ओर आशा सोभना ने किया. वे बैंगलोर की जीत में काफी अहम साबित हुईं.


दरअसल मुंबई ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बना लिए थे. अब उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. आरसीबी ने आखिरी ओवर आशा को सौंपा. वहीं मुंबई की ओवर से पूजा वस्त्राकर और अमेलिया केर बैटिंग कर रही थीं. पूजा ने ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद केर ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. अब मुंबई को 4 गेंदों में 10 रनों की जरूररत थी. ओवर की तीसरी गेंद पर पूजा ने 2 रन ले लिए. 


ओवर चौथी गेंद पर रोमांच दोगुना हो गया. पूजा आउट हो गईं. अब मुंबई की ओवर से अमनजोत कौर बैटिंग करने पहुंचीं. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया. मुंबई को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी. लेकिन आशा ने सिर्फ 1 रन दिया. इस तरह आरसीबी ने मुकाबला जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली. मुंबई की इस हार से फैंस का दिल टूट गया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन देखने को मिले.


आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए थे. एलिस पैरी ने 50 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. बेरहम ने 10 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. इसके जवाब में मुंबई की टीम 130 रन ही बना सकी. उसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. इस जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच 17 मार्च को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को मिला नया ओपनर, जॉस बटलर बनेंगे इम्पैक्ट प्लेयर; टीम में हुआ बड़ा बदलाव!