RCB-W vs UPW-W, Match Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण का 8वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स महिला और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच में मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मैच में यूपी वॉरियर्स की तरफ से गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने आरसीबी महिला टीम को 10 विकेट से मात देने के साथ सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. यूपी वॉरियर्स की तरफ से कप्तान एलिसा हीली ने मैच विनिंग 96 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और लक्ष्य को सिर्फ 13 ओवरों में हासिल कराने में अहम भूमिका अदा की.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान मंधाना और सोफी डिवाइन के बीच में पहले विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसमें कप्तान मंधाना 6 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी.


वहीं इसके बाद सोफी डिवाइन और एलिस पेरी ने पहले 6 ओवरों में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और स्कोर को 54 रनों तक पहुंचा दिया. एक समय जब लग रहा था कि आरसीबी विमेंस टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही है उसी वक्त सोफी डिवाइन 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.


इसके बाद आरसीबी महिला टीम लगातार एक छोर से जहां विकेट गंवाती रही तो वहीं दूसरे छोर से एलिस पेरी स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश करती हुईं दिखाई दीं. आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवर भी खेलने में कामयाब नहीं हुई और 19.2 ओवरों में 138 रन बनाकर सिमट गई. टीम की तरफ से एलिस पेरी ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली.


यूपी वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन का जलवा देखने को मिला जिन्होंने 3.3 ओवरों की गेंदबाजी में 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं दीप्ति शर्मा ने 3 जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट अपने नाम किया.


एलिसा हीली और देविका वैद्य की ओपनिंग जोड़ी ने खत्म किया मुकाबला


139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहली ही गेंद से आरसीबी महिला टीम के गेंदबाजों पर अपने दबदबे को बनाए रखने का काम किया. कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 6 ओवर में ही स्कोर को 55 रनों तक पहुंचा दिया.


इसके बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों को रोकना आरसीबी महिला टीम के गेंदबाजों के लिए रोकना एक तरह से नामुमकिन दिखाई देने लगा. एलिसा हीली ने एक छोर से लगातार तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. जिसमें उनके बल्ले से 47 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के की मदद 96 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली वहीं देविका वैद्य ने भी 31 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली.


यूपी वॉरियर्स की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 13 ओवरों में हासिल करते हुए अपने नेट रनरेट में काफी सुधार किया और प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर 4 अंकों के साथ काबिज है.


 


यह भी पढ़े...


ड्वेन ब्रावो या जसप्रीत बुमराह नहीं, सुरेश रैना इस गेंदबाज को मानते हैं IPL का ऑल-टाइम ग्रेट बॉलर