MI-W vs RCB-W, Match Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य मिला था. हरमनप्रीत कौर की टीम ने महज 14.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर हैली मैथ्यूज ने 37 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं, नेट सीवर ब्रंट 29 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद लौटीं. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्के लगाया. यास्तिका भाटिया ने आउट होने से पहले 19 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली.


मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत


वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार दूसरी हार है. मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मैच में गुजरात जाएंट्स को हराया था. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 2 जीत के बाद 4 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.


मुंबई इंडियंस के सामने था 156 रनों का लक्ष्य


वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम 18.4 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई. इस तरह हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्के लगाया. वहीं, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े.


गेंदबाजी में भी छाईं हैली मैथ्यूज


मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो हैली मैथ्यूज सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. हैली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा साइका इस्साक को 2 कामयाबी मिली. साइका इस्साक ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, पूजा वस्त्राकर और नेट सीवर ब्रंट को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023: किरण नवगिरे को नहीं मिला स्पॉन्सर तो एमएस धोनी का नाम बल्ले पर लिखकर बैटिंग करने उतरीं, खेली तूफानी पारी


Video: जेमिमा रॉड्रिग्स के अंदाज ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो