MI-W vs UPW-W, Match Highlights: आज वीमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्ज की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में मुबंई इंडियंस ने यूपी वारियर्ज को 72 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस के सामने फाइनल मैच में यूपी वारियर्ज की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. बहरहाल, हम नजर डालेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाफ यूपी वारियर्ज की हार के कारणों पर...


यूपी वारियर्ज के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग


मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्ज के खिलाड़ियों ने अच्छी फील्डिंग नहीं की. एलिसा हीली की टीम ने कई मिस फील्ड किए. वहीं, यूपी वारियर्ज की खिलाड़ी ने नीट सिवर ब्रंट का आसान कैच छोड़ दिया. जिस वक्त नीट सीवर ब्रंट का कैच छूटा, उस समय वो महज 7 रनों पर खेल रही थीं, इसके बाद उन्होंने अपनी पारी से मैच बदल दिया. नीट सीवर ब्रंट ने 38 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े.


एलिसा हीली की टीम ने की खराब डेथ बॉलिंग


यूपी वारियर्ज की टीम ने डेथ ओवर में निराशाजनक गेंदबाजी की. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी 5 ओवर में तकरीबन 70 रन बना डाले. इस तरह आखिरी ओवरों में मैच यूपी वारियर्ज के हाथों से निकल गया. साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.


यूपी वारियर्ज के बल्लेबजों का खराब शॉट सिलेक्शन


यूपी वारियर्ज के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया. खासकर, इस टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने गैर-जिम्मेदाराना शॉट सिलेक्शन से अपने विकेट गवांए. इस तरह लगातार विकेट गवांने के कराण यूपी वारियर्ज की टीम बड़े लक्ष्य से काफी दूर रह गई. इसके अलावा पॉवरप्ले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस तरह यूपी वारियर्ज के लिए लक्ष्य दूर होता गया.


ये भी पढ़ें-


IPL Special: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे लम्हें, जिन्हें शायद फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे!