चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर दीपक चाहर IPL 2022 से बाहर हो चुके हैं. इस साल 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुई टी-20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर पैर में चोट लगा बैठे थे. उनके क्वाड्रिसेप्स मसल्स इंजर्ड हो गए थे. रीहैब के लिए वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे. यहां उनके पैर की चोट तो तेजी से ठीक हो रही थी लेकिन तभी दीपक पीठ चोटिल करवा बैठे. ऐसे में उन्हें IPL के इस पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था. वह इस सीजन की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे. अब सवाल उठता है कि क्या IPL 2022 से बाहर होने के बाद भी दीपक चाहर को CSK पूरा पैसा चुकाएगा? तो इसका जवाब 'हां' में है.
दीपक चाहर अन्य किसी कारण से नहीं बल्कि चोट लगने के कारण IPL के इस सीजन से बाहर हुए हैं. अब चूंकि वह BCCI के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं और साल 2011 से BCCI अपने इन केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की इंश्योरेंस पॉलिसी करती आ रही है तो ऐसे में उन्हें IPL से बाहर होने के बावजूद भी पूरा पैसा मिलेगा. दीपक चाहर केंद्रीय अनुंबधित खिलाड़ियों में ग्रेड-C में आते हैं. बीसीसीआई नियमों के तहत उन्हें CSK फ्रेंचाइजी पूरे 14 करोड़ चुकाएगी हालांकि CSK को यह पैसा इंश्योरेंस कंपनी से मिल जाएगा.
चेन्नई को खल रही है दीपक की कमीदीपक की गैरमौजूदगी चेन्नई की टीम पर भारी पड़ रही है. टीम का तेज गेंदबाजी अटैक तो कमजोर दिख ही रहा है. बल्लेबाजी में भी गहराई की कमी नजर आ रही है. यही कारण है कि टीम को 6 मैचों में से केवल एक में जीत मिली है. अगर दीपक टीम का हिस्सा होते तो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी वह टीम के काफी काम आते. दीपक डेथ ओवर्स में तो शानदार गेंदबाजी करते ही हैं, इसके साथ ही वह बल्लेबाजी में भी बड़े-बड़े शॉट लगाने का दम रखते हैं.
यह भी पढ़ें..
Watch: तीन साल पहले जिस तस्वीर पर बने थे खूब मीम, उसी अंदाज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न
IPL 2022: ऐसी थी विराट कोहली को घूरने वाली घटना की पूरी कहानी, सुनिए सूर्यकुमार यादव की जुबानी