SRH vs CSK: 5 अप्रैल को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं. दोनों टीमों का यह मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और जब उनसे प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 2 बदलाव के बारे में बताया है. एक तरफ कमिंस ने टी नटराजन की वापसी के बारे में बताया, लेकिन मयंक अगरवाल ने SRH का सिर दर्द बढ़ा दिया है क्योंकि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है.


मयंक अगरवाल ने बढ़ाया SRH का सिर दर्द


SRH के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मयंक अगरवाल बीमार हैं, इसलिए CSK के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. हालांकि मौजूदा सीजन में मयंक का बल्ला अभी तक रनों की बरसात नहीं कर सका है, लेकिन टॉप ऑर्डर में उनके जैसे अनुभवी बल्लेबाज का होना सनराइजर्स हैदराबाद को विपक्षी टीम के खिलाफ मानसिक मजबूती प्रदान कर रहा होता है. मयंक अगरवाल ने अभी तक आईपीएल 2024 में 32 रन, 11 रन और 16 रन की पारियां खेली हैं. उम्मीद है कि इस मुकाबले में ब्रेक उनके लिए अच्छा साबित होगा.


कमिंस ने बताया कि मयंक अगरवाल की जगह बल्लेबाजी ऑल-राउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. रेड्डी को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में SRH ने उनके बेस प्राइस यानी 20 लाख रुपये में खरीदा था. नितीश पिछले सीजन 2 मैचों में दिखाई दिए थे, जिनमें उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. मयंक अगरवाल पिछले सीजन SRH में आए थे, जिसमें उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 27 की औसत से 270 रन बनाए थे. उनका करियर अभी तक लाजवाब रहा है, जिसमें 126 मैच खेलते हुए उन्होंने 2,656 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


CSK VS SRH: पैट कमिंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी SRH, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन