राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ में खरीदा था, हालांकि उन्हें अभी डेब्यू के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है वह इस युवा खिलाड़ी को तैयार कर रहे हैं और मौका आएगा तो उन्हें खिलाने से डरेंगे नहीं. आज राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना तीसरा मैच (RR vs CSK) खेलेगी, टीम अपने पिछले दोनों मुकाबले हारने के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है.

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वैभव सूर्यवंशी प्रभावी प्लेयर हैं और अभी टीम के खिलाड़ियों के साथ अनुभव ले रहे हैं. उनके साथ वही हो रहा है जो एक खिलाड़ी को तैयार करने के लिए किया जाता है.

वैभव सूर्यवंशी कब करेंगे आईपीएल में डेब्यू?

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "वास्तव में वह अच्छी ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह एक अच्छे और रोमांचक प्रतिभाशाली खिलाड़ी लगते हैं. हालांकि अन्य प्लेयर्स भी उतने ही अच्छे हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे अच्छी तरह से तैयार करें, उसे माहौल में थोड़ा समय दें, उसे इसकी आदत डालने दें और खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने दें. उसे माहौल का अनुभव करने दें, यह सब वैभव के लिए शानदार अनुभव हैं, बजाय इसके कि उसे सीधे भीड़ के सामने रखा जाए. हम एक खिलाड़ी को तैयार करने में जिन चीजों का पालन करते हैं यह उस प्रक्रिया का हिस्सा है. अगर मौका आएगा तो हम उसे जरूरत पड़ने पर खिलाने से नहीं डरेंगे।"

रियान पराग के तीसरे नंबर पर खेलने का किया समर्थन

संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने पहले मैच में 4 (vs SRH) और दूसरे में 25 रन (vs KKR) बनाए थे, हालांकि राहुल द्रविड़ ने उनका इस पोजीशन पर खेलने का समर्थन किया है.

द्रविड़ ने कहा, "देखिए, रियान पराग हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. हम उसे यथासंभव अधिक से अधिक गेंदें खेलने का मौका देना चाहते हैं. 20 ओवर बहुत कम समय है और रियान जितनी अधिक गेंदें खेलेंगे, एक टीम के रूप में हमारे लिए उतना ही बेहतर होगा. ईमानदारी से कहूं तो नंबर 3 पर आना एक सकारात्मक कदम था, ताकि रियान को बल्लेबाजी के लिए अधिक समय मिल पाए. अगर उसे अधिक समय मिलता है, तो वह अधिक रन बना सकता है और इससे टीम को फायदा हो सकता है. मुझे लगता है कि वह काफी सहज है, वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम है."