Virat Kohli IPl Performance: इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय से बड़ी पारी खेलने में चूक रहे विराट कोहली का हाल IPL 2022 में भी कुछ ऐसा ही है. वह 12 मैचों में महज एक बार फिफ्टी लगा पाए हैं. यहां लंबी पारी तो दूर, एक-एक रन बनाने के लिए कोहली को संघर्ष करना पड़ रहा है. इस सीजन में तीन बार वह जीरो पर पवेलियन लौटे हैं. विराट के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से IPL 2022 उनके लिए दूसरा सबसे खराब सीजन साबित हो रहा है. इस सीजन में उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट पिछले 13 सीजन में सबसे खराब रहा है.

2008 के बाद सबसे खराब बल्लेबाजी औसतविराट इस सीजन में 19.64 की बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं. यह पिछले 13 सीजन में उनका सबसे खराब बल्लेबाजी औसत है. इससे पहले IPL 2008 में उनका बल्लेबाजी औसत 15 रहा था. हालांकि 2008 में उनका पहला IPL था. IPL 2008 के बाद से उनका बल्लेबाजी औसत हमेशा 22 से ज्यादा रहा है. IPL के 15 में से 6 सीजन में उन्होंने 40 से ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. IPL 2016 में तो उनका बल्लेबाजी औसत 81.08 रहा था.

2008 के बाद सबसे खराब स्ट्राइक रेटविराट इस सीजन में तेजी से रन भी नहीं बना पा रहे हैं. इस IPL में उनका स्ट्राइक रेट महज 111.34 है. यह IPL 2008 के बाद उनका सबसे कम स्ट्राइक रेट वाला सीजन साबित हो रहा है. 2008 में उन्होंने 105.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. IPL के 15 में से 6 सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर रहा है. साल 2016 में उन्होंने 152 और 2010 में 144 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.

इस सीजन 12 मैचों में तीन बार जीरों पर आउटविराट कोहली ने इस सीजन के 12 मुकाबलों में अब तक महज 216 रन बनाए हैं. इतने रन बनाने के लिए उन्होंने 194 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने महज 20 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. सबसे खास बात यह कि वह इस सीजन में तीन बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे हैं.

यह भी पढ़ें..

Watch: सोशल मीडिया पर छाया पुजारा का अपर-कट सिक्स, शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर लगाया शॉट

IPL 2022: शिमरोन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स का बायो-बबल छोड़ गुयाना लौटे, फ्रेंचाइजी ने वीडियो पोस्ट के जरिए दी जानकारी