Virat Kohli Rajkumar Sharma IPL 2023: भारतीय कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा विराट कोहली ने अपने कोच राजकुमार शर्मा के लिए एक पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में विराट कोहली अपने कोच राजकुमार शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि कुछ लोगों के लिए खेल दूसरे नंबर पर है, ऐसे लोग खेल से पहले आप पर भरोसा करते हैं, इसलिए जरूरी है कि ऐसे लोगों के साथ सेलीब्रेट किया जाएगा.

'मैं हमेशा राजकुमार सर का आभारी रहूंगा'

विराट कोहली ने आगे लिखा है कि मैं हमेशा राजकुमार सर का आभारी रहूंगा. वह मेरे लिए महज कोच ही नहीं रहे, बल्कि मेरे मेंटर भी रहे, जिन्होंने पूरे करियर मेरा साथ दिया. उन्होंने आगे लिखा है कि एक बच्चे के तौर पर मेरा तो बस सपना था... लेकिन राजकुमार शऱ्मा सर के भरोसे ने मुझे काबिल बनाया. इस तरह आज तकरीबन 15 साल बाद में टीम इंडिया की जर्सी में हूं. मैं प्रत्येक सलाह और सीख के लिए राजकुमार सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. मैं राजकुमार सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे सपने को अपने कंधे पर ढ़ोया.

'यह मेरे कोच की कहानी है, लेकिन अब मैं आपके...'

पूर्व भारतीय कप्तान ने लिखा कि यह मेरे कोच की कहानी है, लेकिन अब मैं आपके कोच की कहानी जानना चाहूंगा. उन्होंने लिखा है कि कोई भी ऐसा इंसान जो आपका दोस्त हो, पेरेंट्स हो, खिलाड़ी हो, जिन्होंने आपका साथ दिया, आपकी हौंसला-अफजाई की, खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित की, आप ऐसे लोगों के बारे में बताईए. साथ ही उन्होंने लिखा कि इंस्टाग्राम पर #LetThereBeSport के साथ अपने गुरू के बारे में बताईए. बहरहाल, विराट कोहली का अपने कोच राजकुमार शर्मा के साथ फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Suyash Sharma: खतरनाक बॉलिंग के साथ लंबे वालों की वजह से चर्चा में है KKR का लेग स्पिनर, बताया इस हेयरस्टाइल का राज