Virat Kohli Flop Show: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में कोहली ने अपने बैटिंग पॉजिशन में बदलाव किया, लेकिन किस्मत नहीं बदला. इस मैच में कोहली महज 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर रियान पराग के हाथों में कैच थमा बैठे. IPL 2022 सीजन में विराट कोहली बल्लेबाजी में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में कोहली ओपनर के तौर पर मैदान में आए, लेकिन सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे.
RCB के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ऑलराउंडर रियान पराग ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 27 रन बनाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वनेंदू हसरंगा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि हर्षल पटेल 1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की टीम 8 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर है. वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) दोनों टीमों के 10-10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से ऊपर है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइंट्स (GT) की टीम 7 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें...
क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना चाहते हैं रवि शास्त्री? खुद दिया ये जवाब
RCB vs RR: राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 145 रनों का लक्ष्य, रियान पराग ने दमदार पारी खेल पलटा मैच