Virat Kohli Record Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बैंगलोर के लिए आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है. मुकाबले में पूर्व कप्तान कोहली 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली ने आईपीएल में 6500 रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 


पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 209 रन बनाए. इस दौरान टीम के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बेयरस्टो ने 7 छक्के और 4 चौके लगाए. जबकि लिविंगस्टोन ने 70 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 155 रन ही बना सकी. इस दौरान कोहली 14 गेंदों में 20 रन ही बना सके. हालांकि उन्होंने आईपीएल करियर में 6500 रन पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. 


आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने अब तक खेले 220 मैचों में 6519 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 5 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं. धवन ने 204 मैचों में 6186 रन बनाए हैं. धवन ने 2 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं. डेविड वॉर्नर 5876 रनों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने 225 मैचों में 5829 रन बनाए हैं. वे चौथे स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS: रजत पाटीदार ने जड़ा 102 मीटर का छक्का, मैच देखने आए बुजुर्ग के सिर पर लगी गेंद


IPL 2022: इस ख़ास कारण से चेन्नई के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने मैदान पर जोड़े थे हाथ, सामने आई वजह