Virat Kohli recreates Undertaker iconic throat slash Video: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में विराट कोहली पहले फील्डिंग के दौरान मैदान में अपने पुराने अवतार में दिखे और फिर बल्ले से भी हमें पुराना वाला कोहली देखने को मिला.

गुजरात के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान कोहली ने शुभमन गिल को WWE स्टार अंडरटेकर का 'गला काटने' का इशारा किया. कोहली का थ्रोट स्लैश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने अंडरटेकर के थ्रोट स्लैश की नकल की हो, इससे पहले उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही किया था. 

मुकाबले का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. कप्तान पांड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 62 रन जड़े तो वहीं मिलर ने 34 और साहा ने 31 रन की पारी खेली. RCB की ओर से हेजलवुड ने 2, मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को 1-1 विकेट अपने नाम किया. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही. कोहली की शानदार 73 रन की पारी की बदौलत टीम ने 18.4 में 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया. कोहली के अलावा फाफ ने 44 और मैक्सवेल ने 40 रन बनाए. GT की ओर से राशिद खान ने दो विकेट झटके.

यह भी पढ़ें- 

IPL 2023: क्या अगले सीजन में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने खुद दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

IPL के इतिहास में पहली बार इन विजेता टीमों के बिना खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले, देखें रोचक आंकड़े