वैभव सूर्यवंशी की लंबाई, उम्र, जाति..., इंटरनेट पर लोग युवा खिलाड़ी से जुड़ी हर बात कर रहे सर्च, यहां जानिए सभी के जवाब
Vaibhav Suryavanshi height, age, caste: वैभव सूर्यवंशी की लंबाई कितनी है? उनकी उम्र, उनके परिवार के बारे में, उनका वजन आदि सवालों के जवाब लोग इंटरनेट पर पूछ रहे हैं. यहां जानिए सभी के जवाब.

राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट पर छाए हुए हैं, IPL 2025 में 35 गेंदों में शतक के बाद तो लोग उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. लोग उनकी हाइट, असली उम्र, वह किस जाति के हैं, कहां के रहने वाले हैं, उनके माता पिता आदि के बारे में सर्च कर रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी ऑक्शन में चुने जाने के साथ ही चर्चा में थे, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ में ख़रीदा था. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वैभव ने IPL में डेब्यू किया, जहां उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर बता दिया था कि राजस्थान ने उन पर दांव खेलकर गलत नहीं किया. अपने तीसरे ही मैच में तो उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो धोनी, रोहित, कोहली जैसे दिग्गज 18 सालों के आईपीएल करियर में कभी नहीं कर पाए. वह अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
गूगल या अन्य सर्च प्लेटफॉर्म पर लोग वैभव सूर्यवंशी की जाति, उनका वजन, हाइट, जन्म तिथि, उनके परिवार के बारे में सर्च कर रहे हैं. यहां उन सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं, जो लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी डोमेस्टिक टीम
वैभव घरेलू क्रिकेट में बिहार क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जनवरी 2024 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया. वह लिस्ट ए क्रिकेट में भी डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र क्या है?
अभी मौजूद रिकॉर्ड के अनुसार सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को भारत के बिहार राज्य के मिथिला क्षेत्र के समस्तीपुर जिले के ताजपुर ब्लॉक के मोतीपुर गांव में हुआ था. हालांकि उनकी उम्र को लेकर विवाद इसलिए भी है क्योंकि उनका एक पुराना वीडियो (2023 का) वायरल है, जिसमें वह बोल रहे हैं कि आने वाले सितम्बर को वह 14 साल के हो जाएंगे.
वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता का नाम क्या है?
वैभव के पिता को क्रिकेट का बहुत शौक है, वह उन्हें क्रिकेट एकेडमी में अपने गांव से पटना ले जाया करते थे. उनकी मां ने भी उनके लिए बहुत मेहनत की है, जिस कारण उनका बेटा आज क्रिकेट जगत में नाम बना चुका है.
- पिता का नाम: संजीव सूर्यवंशी
- मां का नाम: जानकारी नहीं.
वैभव सूर्यवंशी की हाइट कितनी है?
बेशक उनकी उम्र 14 साल है लेकिन उनकी लंबाई अच्छी निकल चुकी है. वैभव की लंबाई 5 फीट 8 इंच है. उनका वजन 50 किलो के आस पास है.
वैभव सूर्यवंशी किस जाति के हैं?
वैभव की कास्ट सूर्यवंशी है, जो कि एक राजपूत राजवंश है जिसकी उत्पत्ति भगवान सूर्य से मानी जाती है.
वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट रिकॉर्ड
वैभव ने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में खेली 10 पारियों में 100 ही रन बनाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 6 मैचों में 132 रन बनाए हैं, जिसमें 71 रनों की पारी सर्वाधिक है. कुल 4 टी20 में उन्होंने 164 रन बनाए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने IPL में 3 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 151 रन बनाए हैं. 28 अप्रैल को उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाए थे, वह टी20 में शतक और अर्धशतक लगाने वाले सबसे छोटे खिलाड़ी भी बन गए हैं.
Source: IOCL



















