गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की चोट पर बड़ा अपडेट आया सामने, क्या खेल पाएंगे अगला मुकाबला?
आईपीएल 15 में अभी तक गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पांच मैचों में से चार मैचों में जीत हासिल की है. वो इस समय पॉइंट टेबल में इस समय टॉप पर हैं.

आईपीएल 15 में अभी तक गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पांच मैचों में से चार मैचों में जीत हासिल की है. वो इस समय पॉइंट टेबल में इस समय टॉप पर हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे. जिसके बाद फैंस उन्हें लेकर काफी चिंतित हो गए थे. इसी बीच उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
मैच के दौरान लगी थी चोट
राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी ने भी एक विकेट लिया था. इस दौरान जब वो अपना तीसरा ओवर पूरा कर रहे थे. .इस दौरान वो चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो अपना ओवर पूरा किये बिना मैदान छोड़ कर चले गए थे. जिसके बाद अब हार्दिक ने इसको लेकर अपडेट दिया है.
हार्दिक ने दिया अपडेट
अपनी चोट को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने पहले 15 ओवर से ज्यादा बल्लेबाज़ी की. इसके अलावा पिछले मैच में भी मैंने 15 ओवर बल्लेबाज़ी की थी. मैं अभी इतनी ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का आदी नहीं हूं. ये सिर्फ एक क्रैम्प हैं. कोई गंभीर चोट नहीं है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो अब अगले मैच में मैदान में नजर आ सकते हैं. .
हार्दिक ने अभी तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ है. इसके अलावा वो लगातार गेंदबाजी भी करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















