Thunderstorm in Delhi Today: शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया, शहर में धूल भरी आंधी चलने लगी. तेज हवाएं चलने लगी. इस दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स अभ्यास कर रहे थे. तेज आंधी-तूफ़ान से स्टेडियम में लगे होर्डिंग भी उतरने की स्थिति में हो गए, इस दौरान सभी खिलाड़ियों को दौड़कर बाहर जाना पड़ा.

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अरुण जेटली स्टेडियम में पहला मैच 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस शुक्रवार को अभ्यास करने स्टेडियम पहुंची, लेकिन कुछ समय में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. खिलाड़ियों का अभ्यास भी प्रभावित हुआ, प्लेयर्स को बीच में ही अभ्यास छोड़कर मैदान से दौड़कर बाहर जाना पड़ा. 

मुंबई इंडियंस ने इस दौरान का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम में लगे होर्डिंग भी हवा में उड़ रहे हैं, धूल भरी आंधी आ रही है और मैदान पर ट्रेंट बोल्ट चिल्लाते हुए तेज दौड़ लगाकर मैदान से बाहर जा रहे हैं.

DC vs MI मैच में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार, 13 अप्रैल को खेला जाएगा. ये इस ग्राउंड पर इस सीजन का पहला मैच होगा. शुक्रवार को धूलभरी आंधी आई, शनिवार को भी बारिश होने का अनुमान है. हवाएं भी चलेंगी, हालांकि दिल्ली के मौसम की रिपोर्ट अनुसार रविवार को बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. रविवार को दिल्ली के तापमान मैच के दौरान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मैच आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीता है. दिल्ली आईपीएल 2025 में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने कोई मैच नहीं हारा है. 4 मैचों में 4 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में अभी (मैच नंबर 24 के बाद) 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.