IPL 2024 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में अब तक बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी है. टीम की तरफ से औसत प्रदर्शन देखने को मिला है. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस सीज़न अब तक 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 4 में जीत मिली और 4 गंवाए. टीम टॉप-4 से भी बाहर है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई छठे पायदान पर है. इसी बीच हम आपको तीन बड़े कारण बताएंगे कि क्यों इस सीज़न चेन्नई की टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकती. कारण के बाद हम आपको बताएंगे कि हार के साथ धोनी की कौन सी ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी. 


1- युवा कप्तान 


पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 तक एमएस धोनी चेन्नई की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पिछले सीज़न ट्रॉफी भी जितवाई थी. लेकिन इस सीज़न यानी आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले धोनी कप्तानी से हट गए और युवा रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया गया. ऐसे में युवा गायकवाड़ पर कप्तानी का दवाब होगा. युवा कप्तानी चेन्नई के लिए इस सीज़न ट्रॉफी न जीत पाने की बड़ी वजह बन सकती है. 


2- शिवम दुबे पर बहुत ज़्यादा निर्भरता


ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अब तक चेन्नई के लिए शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया है. शिवम ने कई मौकों पर ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की है. लेकिन वहीं अंत में बैटिंग करने वाले रवींद्र जडेजा बल्ले से इतना कारगर साबित नहीं हुए हैं. दुबे ने अब तक 8 मैचों में 311 रन बना लिए हैं. ऐसे में शिवम दुबे पर ज़्यादा निर्भरता चेन्नई के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है. 


3- कमज़ोर स्पिन बॉलिंग 


चेन्नई के पास मथिशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान जैसे अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं, लेकिन टीम का स्पिन बॉलिंग अटैक उतना ही कमज़ोर दिखाई देता है. टीम के मुख्य स्पिनर रवींद्र जडेजा भी अब तक संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. इसके अलावा श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा को भी मौके दिए गए थे, लेकिन वह भी फेल रहे. ऐसे में यह टीम के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है. 


अधूरी रहेगी धोनी का यह ख्वाहिश


जैसा कि हमने ऊपर इस बात का जिक्र किया था कि ट्रॉफी न जीतने के कारण बताने के बाद हम आपको धोनी की एक अधूरी ख्वाहिश के बारे में बताएंगे. अब आइए जान लेते हैं कि धोनी की कौन सी ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी. तो आपको बता दें कि धोनी ने कुछ साल पहले इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा था कि वह अपना आखिरी मैच चेपॉक में खेलना चाहते हैं. इस बार के आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि धोनी चेपॉक के मैदान पर खिताब जीतकर टूर्नामेंट से सन्यास ले लेंगे. 


लेकिन इस दफा चेन्नई का ट्रॉफी जीतना बहुत मुश्किल लग रहा है. ऐसे में धोनी की चेपॉक में आखिरी मैच खेलने की ख्वाहिश शायद अधूरी ही रह जाए. अब देखना दिलचस्प होता है कि टूर्नामेंट के अंत में क्या होता है. 


 


ये भी पढ़ें...


Mumbai Indians के असली पनौती हैं Tilak Varma? अब आप अर्धशतक न बनाने की करेंगे दुआ