Fan Post Virat, PBKS vs RCB Qualifier 1: न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच क्वालीफायर-1 खेला जा रहा है. जो भी टीम आज जीतेगी, वो सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी. इस मैच से जुड़ा आरसीबी के एक फैन का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पोस्ट में आरसीबी फैन ने पंजाब किंग्स अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

फैन ने एक्स पर लिखा है, "पंजाब के मुल्लानपुर स्टेडियम में ये क्या हो रहा है. मैं स्टेडियम के बाहर ही हूं और यहां अपनी पसंदीदा टीम RCB का समर्थन करने आया हूं, लेकिन PBKS के अधिकारी, प्रशंसक और गार्ड मुझे स्टेडियम के अंदर RCB का झंडा नहीं ले जाने दे रहे हैं. वे मुझे PBKS की जर्सी पहनने के लिए मजबूर कर रहे हैं, क्योंकि मैं पंजाबी हूं. ये आतंकवाद है यार. ये कैसे हो रहा है. बीसीसीआई, आईपीएल ये सब होने दे रहा है. ये बहुत अनुचित है. इसलिए मैं हमेशा चाहता था कि BCCI निष्पक्षता बनाए रखने के लिए तटस्थ स्थानों (न्यूट्रेल वेन्यू) पर प्लेऑफफ मैच आयोजित करे. ये बहुत घिनौना है." 

मुल्लानपुर में खेले जाएंगे प्लेऑफ के दो मैच 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में क्वालीफायर-1 के अलावा शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस मैदान को प्लेऑफ के दो मैचों की मेजबानी सौंपी है. इसके अलावा दूसरा क्वालीफायर और फाइन मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

बारिश में धुल गया मुंबई और गुजरात का एलिमिनेटर मैच, तो यह टीम हो जाएगी बाहर; जानें IPL का नियम