IPL 2022:  इस सीजन के अब तक 65 मुकाबले हो चुके हैं. लेकिन अब तक गुजरात टाइटंस (GT) ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. वहीं, बाकी 3 टीमों का फैसला होना है. इस सीजन जहां कई बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरीं, तो वहीं कई गेंदबाजों ने भी अपना दमखम दिखाया. आज हम बात करेंगे उन गेदबाजों की जिन्होंने इस सीजन अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान किया. इस फेहरिस्त में गुजरात टाइटंस (GT) के लॉकी फर्ग्यूसन के अलावा कई नाम है, जिन्होंने अपनी तेज गति से हैरान किया.


उमरान मलिक
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गेंदबाज उमरान मलिक को रीटेन किया था. इस सीजन उमरान मलिक ने 157 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल डाली थी. यब बॉल इस सीजन अब तक की सबसे तेज बॉल है. उमरान मलिक अब तक 13 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. साथ ही मलिक की औसत 20 की रही है. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में उमरान मलिक चौथे नंबर पर हैं.



कुलदीप सेन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कुलदीप सेन अपनी स्पीड से दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. दरअसल, कुलदीप सेन को इस सीजन की खोज कहा जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस गेंदबाज ने इस सीजन 7 मैचों में 9.42 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं. वहीं, सेन का औसत 29.62 का रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में कुलदीप सेन को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.


लॉकी फर्ग्यूसन
गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं. पिछले कई सीजन से न्यूजीलैंड का यह गेंदबाज अपनी बॉलिंग स्पीड से बल्लेबाजोंइस को परेशान करता रहा है. इस सीजन भी लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी छाप छोड़ी है. लॉकी फर्ग्यूसन इस सीजन अब तक 11 मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.93 की रही है, जबकि औसत 32.00 का रहा है. इसके अलावा वह एक मैच 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने


IPL 2022: इस सीजन के बेस्ट फिनिशर, अकेले दम पर अपनी टीम को दिलाई जीत