Sunil Narine Historic Record: सुनील नरेन आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंद से कम, बल्ले से ज़्यादा प्रभावी साबित हो रहे हैं. नरेन सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नरेन ने 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली थी और फिर बॉलिंग में 1 विकेट भी चटकाया था.


लखनऊ के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन के बाद नरेन ने वो ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज ऑलराउंडर्स भी नहीं बना सके. नरेन ने इस सीज़न में 452 रन बना लिए हैं और बॉलिंग करते हुए 14 विकेट चटका लिए हैं, जिसके बाद वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे और पर्पल कैप की लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. 


इसी के साथ नरेन आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टीम के लिए खेलते हुए 1500 से ज़्यादा रन बनाए और 150 से ज़्यादा विकेट चटकाए. नरेन ने 2012 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. केकेआर से जुड़ने वाले नरेन ने अब तक किसी दूसरी फ्रेंचाइज़ी के लिए नहीं खेला. 


इस लिस्ट में एक से ज़्याद फ्रेंचाइज़ी के लिए खेल चुके रवींद्र जडेजा पहले और ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं. ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 1004 रन बनाए और 140 विकेट चटकाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए खेलते हुए 1639 रन बना लिए हैं और 133 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


आईपीएल में 1500+ रन और 150+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी 


रवींद्र जडेजा- 2894 रन और 160 विकेट (एक ज़्यादा टीम के लिए खेलते हुए)
ड्वेन ब्रावो- 1560 रन और 184 विकेट (एक ज़्यादा टीम के लिए खेलते हुए)
सुनील नरेन- 1507 रन और 170 विकेट (सिर्फ केकेआर के लिए खेलते हुए). 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: रमनदीप सिंह बने 'सुपरमैन', गेंद के लिए लगाई 21 मीटर की दौड़, पकड़ा IPL 2024 का बेस्ट कैच!