IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. ये आईपीएल इतिहास की भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला. उन्होंने कहा कि वह आभारी हैं कि उनके आस-पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोग हैं.
अभिषेक शर्मा ने बताया कि टीम के बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं कर रहे थे तब भी उनकी टीम का माहौल सिंपल था. उन्होंने कप्तान को इसका श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि लगातार 4 मैच हारना बहुत बुरा था, लेकिन हमारी टीम में इसको लेकर कभी बात नहीं हुई. अभिषेक ने कहा, "अगर आपने मुझे काफी करीब से देखा है तो मैं विकेट के पीछे कभी नहीं खेलता. लेकिन मैं कुछ शॉट्स का आविष्कार करना चाहता था जो इस विकेट पर बहुत आसान था. इससे हम दोनों को मदद मिली.
स्टेडियम में माता-पिता के आने पर अभिषेक शर्मा
उन्होंने कहा, "मैं उनका इंतजार कर रहा था. मेरी पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही थी क्योंकि वे SRH के लिए भाग्यशाली रहते हैं. हमने (अभिषेक और हेड) कुछ भी बात नहीं की. यह हमारे लिए स्वाभाविक खेल था. साझेदारी ने मुझे बढ़ावा दिया. यह पारी बहुत खास है, क्योंकि मैं हार का सिलसिला तोड़ना चाहता था. लगातार चार मैच हारना बहुत कठिन था लेकिन हमने टीम में इसके बारे में कभी बात नहीं की."
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं 4 दिनों से बीमार था, मुझे बुखार था लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि मेरे आस-पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोग थे. वे मुझे लगातार मुझे फोन कर रहे थे क्योंकि वे जानते थे कि मैं ऐसा कुछ कर सकता हूं."