IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रविवार को खेले गए आरसीबी और गुजरात टाइटन्स के मुकाबले के बाद शुभमन गिल चर्चा का विषय बने हुए हैं. शुभमन गिल ने अपने बेहतरीन शतक की बदौलत आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने से रोक दिया. इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बना चुके शुभमन गिल ने अपनी कामयाबी का राज खोला है. शुभमन गिल का कहना है कि उनका फोकस हमेशा अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने पर होता है.


गिल ने कहा, ''आईपीएल के पहले भाग में, मैं बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा था. मैं 40-50 रन बना रहा था. यह एक शुरूआत करने और इसे एक बड़े स्कोर में बदलने के बारे में है. शुक्र है कि यह मेरे लिए काम कर रहा है. आपको टी20 क्रिकेट में शॉट खेलते रहने की जरूरत है. आपको खुद को अप्लाई करते रहना होगा, यह महत्वपूर्ण है.''


आरसीबी के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में विजय शंकर की पारी का भी अहम योगदान रहा. शंकर ने 53 रन बनाए. शुभमन ने शंकर के साथ हुई पार्टनरशिप पर बात करते हुए कहा, ''मुझे लगा कि विजय शंकर कुछ ज्यादा तेजी से खेल रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि आप बॉल को टाइम करें. एक बार जब उन्होंने गति पकड़ ली, तो उन्होंने फिर अच्छा खेला. मैं अपना खेल जानता हूं . किसी भी खिलाड़ी के लिए यह यह जानना महत्वपूर्ण है कि आप क्या हैं.''


गिल की शानदार परफॉर्मेंस


बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने इस साल भी पिछली बार की शानदार परफॉर्मेंस को जारी रखा है. गुजरात टाइटन्स ग्रुप स्टेज में टॉप करने में कामयाब रही है. गुजरात की शानदार परफॉर्मेंस में शुभमन गिल का बड़ा हाथ है और उन्होंने अब तक 14 मैचों में 680 रन बनाए हैं. शुभमन गिल के पास अभी दो मैच और खेलने का मौका है ऐसे में वो इस साल ऑरेंज कैप होल्डर बन सकते हैं.


शुभमन गिल के अलावा इस साल गुजरात टाइटन्स का कोई और बल्लेबाज 400 रन भी नहीं बना पाया है. शुभमन गिल ने अकेले ही मोर्चा संभालते हुए टीम को ग्रुप स्टेज में टॉप पर पहुंचा दिया.


(एजेंसी के इनपुट के साथ)