Shikhar Dhawan On His Critic: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का आईपीएल 2023 में अलग ही रूप देखने को मिला रहा है. शिखर टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी के बाद धवन ने अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी.
आप मेरे स्ट्राइक रेट से खुश थे
धवन को इससे पहले टी20 में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों ने निशाने पर लिया था. लेकिन अपनी इस दमदार पारी से उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी. मैच के बाद धवन ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप मेरे स्ट्राइक रेट से खुश थे क्योंकि आपने कुछ ट्वीट किया था. मैं गुगली भी फेंक सकता हूं.” हालांकि, इस मैच में धवन की शानदार पारी उनकी टीम के काम नहीं आ सकी. इस पारी के बाद पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
पंजाब के सिर्फ दो बल्लेबाज़ों ने पार किया था दहाई का आंकड़ा
सरनाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स के सिर्फ दो ही बल्लेबाज़ दहाई का आकंडा पार कर सके. इसमें शिखर धवन के अलावा ऑलराउंडर सैम कर्रन शामिल रहे, उन्होंने 15 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए. टीम के बाकी बल्लेबाज़ों में से तीन बिना खाता खोले और तीन 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाकी दो बल्लेबाज़ों ने 4-4 रन बनाए और एक ने 5 रनों की पारी खेली.
मैच हारने के बाद भी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे धवन
बता दें कि इस मैच में पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर महज़ 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में पंजाब की हार के बाद भी टीम के कप्तान शिखर धवन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: KKR की असंभव जीत के बाद रिंकू को श्रेयस अय्यर ने किया वीडियो कॉल, देखें क्या हुई बातचीत