Sanju Samson: आईपीएल 2024 के बीच जून से अमेरिका और कैरेबियाई देशों में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. आईपीएल फाइनल के पांच दिन बाद यानी 1 जून से टी20 विश्व कप की शुरुआत होगी. अब विश्व कप को लेकर सामने आई अपडेट में बताया गया कि टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन विकटेकीपर के रूप में पहली पसंद हो सकते हैं.


विकेटकीपर की रेस में मुख्यत: संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल हैं. इसी बीच सामने आई 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय चयन समिति टी20 वर्ल्ड कप के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पहली पंसद के रूप में देख रही है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस रेस में दूसरे नंबर पर हो सकते हैं. मौजूदा सीज़न में पंत भी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. 


रन बनाने की फेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं संजू 


भारतीय विकेटकीपर्स के रूप में संजू सैमसन आईपीएल 2024 में सबसे ज़्यादा रन बनाने की फेहरिस्त में ऊपर हैं. संजू टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अब तक 9 पारियों में 77.00 की औसत और 161.09 के शानदार स्ट्राइक रेट से 385 रन बना लिए हैं. लिस्ट में केएल राहुल 378 रनों के साथ पांचवें और ऋषभ पंत 371 रनों के साथ छठे नंबर पर हैं. संजू और राहुल ने 9-9 पारियां खेली हैं, जबकि पंत 10 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं. हालांकि चयन को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं हुआ है.


ऐसे हो सकते हैं टीम इंडिया के टॉप-4 खिलाड़ी 


ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के टॉप-4 खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में यह साफ हो रहा है कि शुभमन गिल का टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता कट सकता है. अभी आधिकारिक तौर पर इन तमाम बातों की पुष्टि होनी बाकी है. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024: विराट कोहली ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का महारिकॉर्ड, रोहित शर्मा पर मंडराया खतरा