IPL 2022 Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2022 Qualifier 2) मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि वह पहले बैटिंग ही करना चाहते थे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दूसरे ही ओवर में पूर्व कप्तान विराट कोहली पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद फाफ और रजत पाटीदार ने तेजी से रन बनाने शुरू किए.


रियान पराग से छूटा कैच
राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने छठा ओवर किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार फील्डर रियान पराग ने रजत पाटीदार का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. पाटीदार इस समय 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे थे. कृष्णा की पटकी हुई गेंद पर पाटीदार ने कट लगाने का प्रयास किया लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर रियान पराग गलती कर बैठे. रियान के सिर के ऊपर की गेंद दोनों हाथों के बीच से छूट गई. इसके बाद पाटीदार ने कप्तान फाफ के साथ मिलकर जमकर बाउंड्री लगाना शुरू की. उन्होंने 42 गेंदों पर 58 रन बनाए. बता दें कि पराग ने इस सीजन 15 कैच पकड़े हैं.


 






 


पिछले मैच में भी मिला था जीवनदान
आरसीबी के पिछले मुकाबले में रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 54 गेंदों पर 112 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.40 का रहा था. इस मैच में भी रजत को एक जीवनदान मिला था. रवि बिश्नोई के 16वें ओवर में पाटीदार ने 27 रन लूटे थे. इस ओवर में रजत पाटीदार को जीवनदान भी मिला था, जिसका उन्होंने फायदा उठाया था. रजत ने यहां एक ही ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे.


 






ये भी पढ़ें...


RR vs RCB: कोहली के आउट होने पर इस फैन गर्ल का रिएक्शन वायरल, प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसे लिया विकेट


RR vs RCB Qualifier 2: फैंस का दिल टूटा! नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, सामने आए ऐसे रिएक्शन