IPL 2024 RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का चौथा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का जयपुर में आयोजन होगा. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान ने पिछले सीजन में अच्छा परफॉर्म किया था. हालांकि टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पायी थी. राजस्थान के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो लखनऊ पर भारी पड़ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और जोस बटलर कमाल दिखा सकते हैं.


यशस्वी जायसवाल -


यशस्वी जायसवाल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. यशस्वी ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 625 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे. यशस्वी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा था. वे इस बार लखनऊ के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं. अगर यशस्वी का बल्ला चल गया तो गेंदबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 


जोस बटलर -


जोस बटलर काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल के 96 मैचों में 3223 रन बनाए हैं. बटलर इस दौरान 5 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं. बटलर ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 392 रन बनाए थे. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए थे. वे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.


शिमरोन हेटमायर -


शिमरोन हेटमायर आक्रामक बैटिंग करने में माहिर हैं. उन्होंने अभी तक 14 मैचों में 300 रन बनाए हैं. इस दौरान एक अर्धशतक लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 56 रन रहा है. हेटमायर ने अभी तक 60 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 1131 रन बनाए हैं. वे चार अर्धशतक लगा चुके हैं. 


बता दें कि राजस्थान का इस सीजन में पहला मैच लखनऊ है. इसके बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच 28 मार्च को जयपुर में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मुकाबला मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा. यह मैच 1 अप्रैल को आयोजित होगा. सीजन का चौथा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह मैच 6 अप्रैल को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : LSG vs RR: क्या लखनऊ-राजस्थान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज