RR vs GT IPL 2024 Rain: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का मैच जयपुर में खेला जाना है. इस मैच से पहले जयपुर में बारिश शुरू हो गई. इस वजह से मैच से पहले टॉस में देरी हुई. राजस्थान और गुजरात के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाना है. बारिश की वजह से पिच और मैदान के कुछ हिस्सों को कवर से ढक दिया गया. आईपीएल ने एक्स के जरिए इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की.


आईपीएल 2024 में यह पहली बार है जब किसी मैच के दौरान बारिश हुई है. जयपुर में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई. राजस्थान और गुजरात के बीच खेले जाने वाला मैच काफी दिलचस्प हो सकता है. अब बारिश की वजह से दोनों ही टीमों को हल्की दिक्कत आ सकती है. फील्डिंग के दौरान गेंद स्किट होगी. इसका बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है. मैदान पर हल्का पानी होगा. इसका फील्डिंग के दौरान प्रभाव पड़ेगा.


टॉस को लेकर अपडेट आ गया है. अगर फिर से बारिश नहीं हुई तो टॉस शाम 07.25 बजे होगा. सामान्य तौर पर टॉस शाम 7 बजे होता है और मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होती है. लेकिन अब इसमें देरी होगी. 


गौरतलब है कि राजस्थान का इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से मात दी थी. राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था. वहीं आरसीबी को 6 विकेट से मात दी थी.


गुजरात की बात करें तो उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद हैदराबाद को हराया था. लेकिन गुजरात को भी 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उसे चेन्नई, पंजाब और लखनऊ ने मात दी थी.


यह भी पढ़ें : मुंबई के खिलाफ अगर RCB को चाहिए जीत, तो प्लेइंग XI में करने होंगे 6 बदलाव