Ravichandran Ashwin First IPL Half Century: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनए. राजस्थान रॉयल्स के लिए आर अश्विन ने 38 गेंदों में 50 और देवदत्त पडिकल ने 30 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर आज सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ सात रन बनाए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए आर अश्विन और देवदत्त पडिकल ने मोर्चा संभाला. 


अश्विन ने 38 गेंदों में 50 और देवदत्त पडिकल ने 30 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. अश्विन के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं पडिकल ने 6 चौके और दो छक्के जड़े. दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट चटकाए. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 के बाद फिल्मों में एंट्री करेंगे MS Dhoni, सामने आई ये बड़ी जानकारी


जानिए कौन हैं KKR के CEO वेंकी मैसूर? श्रेयस अय्यर ने लगाया था टीम सेलेक्शन में दखल देने का आरोप