IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. MI के अभी सीजन में 2 मैच बाकी हैं, लेकिन टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. बता दें कि सीजन के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ऐसे में सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या अगले सीजन रोहित शर्मा मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम उपलब्ध करवा सकते हैं. अब रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर से बात करते दिख रहे हैं. उनकी बातों को सुन कर दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा अगले सीजन मुंबई इंडियंस में रहने वाले हैं.


रोहित शर्मा ने वायरल वीडियो में किए बड़े दावे


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बहुत शोर हो रहा है, इसलिए रोहित शर्मा और अभिषेक नायर की बातों को सुन पाना आसान नहीं है. मगर दावा किया जा रहा है कि, रोहित ने निम्नलिखित बातें बोली हैं. रोहित ने कहा, "एक-एक चीज बदल रही है. ये सब उनके ऊपर है, मैं इस सब पर ध्यान नहीं देता. मैं तो कहीं नहीं जाने वाला, जो भी है वो मेरा घर है भाई. ये जो टेंपल (मंदिर) मैंने बनाया है. मुझे क्या ये तो वैसे भी मेरा लास्ट होने वाला है."


रोहित के MI छोड़ने की थीं रिपोर्ट्स


कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह समेत कई सीनियर खिलाड़ी IPL 2024 के बाद मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. यह भी बताया गया कि MI के टीम मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों से अकेले भी इस विषय पर बात की है कि फ्रैंचाइज़ी के भविष्य को लेकर क्या फैसले लिए जाने चाहिए. मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने 12 मैचों में 330 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: 59 मैच पूरे, फिर भी किसी टीम ने प्लेऑफ में नहीं किया क्वालीफाई; जानिए अभी किस किस के पास है मौका