TEST Squad For England Tour: भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, पिछले साल जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, उस वक्त 4 टेस्ट मैच ही खेले गए. उस सीरीज के बाकी बचे 1 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, केएल राहुल टीम के उप-कप्तान होंगे. जबकि विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के अलावा केएस भरत को जगह मिली है.

Continues below advertisement

पंत के साथ रिजर्व विकेटकीपर होंगे केएस भरत

कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली को जगह मिली है. वहीं, मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) होंगे. रिजर्व विकेटकीपर के तौर केएस भरत को शामिल किया गया है. इसके अलावा ऑलराइंडर के तौर पर रविन्द्र जडेजा और रवि अश्विन होंगे. जबकि शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.

Continues below advertisement

उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा की वापसी

तेज गेंदबाज उमेश यादव को आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी का ईनाम मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में यादव को जगह मिली है. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा की भी वापसी हुई है. चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. रविन्द्र जडेजा और रवि अश्विन स्पिन बॉलिंग का जिम्मा संभालेंगे. गौरतलब है कि इस इंग्लैंड के इस दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट मैचों के अलावा टी20 सीरीज भी खेलेगी. इसके अलावा टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ भी टी20 मैच खेलेगी

भारतीय टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: दर्शक ने बनाया कैमरामैन का वीडियो, क्यूट गर्ल पर कर रहा था फोकस

IPL 2022 Finals: प्लेऑफ के मुकाबले देखने आ रहे हैं ICC के ये शीर्ष अधिकारी, इस मुद्दे पर भी होगी बातचीत