Ricky Ponting: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के मैदान पर लिए गए फैसलों पर अब सवाल उठने लगे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स से मिली 91 रन की हार के बाद वीरेन्द्र सहवाग समेत कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने पंत के कुछ फैसलों को गलत बताया है. हालांकि इन सब के बावजूद ऋषभ पंत को अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग का पूरा समर्थन हासिल है.


पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम अपने 11 में से 5 मैच गंवा चुकी है. वीरेन्द्र सहवाग ने हाल ही में पंत के गेंदबाजी में परिवर्तन और दबाव वाले पलों में गेंदबाजों के चयन पर सवाल उठाए हैं. लेकिन पोंटिंग कहते हैं कि वह पूरी तरह से पंत के फैसलों के साथ खड़े हैं.


चेन्नई से मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोंटिंग कहते हैं, 'मैं मैदान में लिए गए पंत के हर फैसले को पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं. मैं पहले टी-20 मैचों की कप्तानी कर चुका हूं. मुझे पता है कि आपके पास ज्यादा सोचने का वक्त नहीं होता है. बाहर से जजमेंट देना बहुत आसान है लेकिन सच मानिये जब आप मैदान में होते हो तो यह बिल्कुल आसान नहीं होता है.'


पोंटिंग कहते हैं, 'मैदान के अंदर एक कप्तान को बहुत कम समय में फैसले लेने पड़ते हैं और वह जो फैसले लेता है वह उस वक्त मैच की परिस्थिति के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ फैसला होता है. वह बाउंड्री साइज का ध्यान रखता है. क्रीज पर कौन सा बल्लेबाज मौजूद है इसका भी ध्यान रखना होता है.'


हालांकि पोंटिंग मानते हैं कि चेन्नई के खिलाफ मैच में उनकी टीम हर विभाग में फ्लॉप रही. पोंटिंग कहते हैं, 'हमारी गेंदबाजी स्तरहीन रही. इसी तरह बल्लेबाजी भी खराब रही. इस मैच में हमारे लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं था. हां, खलील अहमद की गेंदबाजी जरूर हमारे लिए सकारात्मक पहलू रही. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.' पोंटिंग यह भी कहते हैं दिल्ली कैपिटल्स बाकी बचे तीन मैचों को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की हर संभव कोशिश करेगी.


यह भी पढ़ें..


Watch: सोशल मीडिया पर छाया पुजारा का अपर-कट सिक्स, शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर लगाया शॉट


IPL 2022: शिमरोन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स का बायो-बबल छोड़ गुयाना लौटे, फ्रेंचाइजी ने वीडियो पोस्ट के जरिए दी जानकारी