IPL 2024: आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले जब रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई, तब रोहित और हार्दिक के बीच अनबन की खबरें तूल पकड़ने लगी थीं. अब एक रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा किया गया है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम में खुश नहीं हैं और सीजन के समापन के बाद MI फ्रैंचाइज़ी का साथ छोड़ सकते हैं. अभी तक अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े में भी दर्शकों ने हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया था. हार्दिक को विशेष रूप से उनकी खराब कप्तानी के लिए आड़े हाथों लिया जा रहा है क्योंकि अभी तक आईपीएल 2024 में MI ने अपने तीनों मैच हारे हैं.


क्या MI का साथ छोड़ेंगे रोहित शर्मा?


News 24 की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा मौजूदा आईपीएल सीजन के बाद MI फ्रैंचाइज़ी का साथ छोड़ सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि रोहित, हार्दिक पांड्या की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया कि इस अनबन की बड़ी वजह यह है कि रोहित को हार्दिक की कप्तानी जरा भी पसंद नहीं आ रही है.


ये दोनों खिलाड़ी टीम के सीनियर मेंबर्स हैं, लेकिन मैदान के अंदर दोनों कई फैसलों को लेकर एकमत नहीं दिखाई दिए हैं, जिसका सीधा असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है. उनके बीच चल रही अनबन के कारण MI के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी खराब असर पड़ रहा है.


क्या रोहित शर्मा को दोबारा मिलेगी कप्तानी?


News 24 की इसी रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इस बड़े फैसले से पूर्व हार्दिक पांड्या को 2 और मौके दिए जा सकते हैं. ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की अफवाहों ने तूल पकड़ा है, इसलिए रोहित को दोबारा कप्तानी मिलने की संभावनाएं बहुत कम नजर आती हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL: RCB की सबसे बड़ी 'दुश्मन' है हैदराबाद, कई बार तोड़ा है खिताब जीतने का सपना