Indian Premier League 15 में 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच मैदान में ही लड़ाई हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Continues below advertisement

आखिरी ओवर के बाद हुई लड़ाई

आखिरी ओवर से पहले तक राजस्थान की टीम मैच में काफी ज्यादा संघर्ष कर रही थी. हालांकि आखिरी ओवर में पराग ने 18 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. पारी की आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का मारा था. इसके बाद वो पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तब हर्शल ने उन्हें पीछे से कुछ बोला. दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें रोका. 

Continues below advertisement

पराग ने लगाया अर्धशतक 

RCB के खिलाफ मैच में पराग ने एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर ली है. इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी इस पारी से राजस्थान ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. 

राजस्थान ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर 

रियान पराग (56 नाबाद) और कप्तान संजू सैमसन (27) की शानदार बल्लेबाजी के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 145 रनों लक्ष्य दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया.

(इनपुट: एजेंसी)

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: 'मुझे उम्मीद थी मैं 6 छक्के मार दूंगा', नो बॉल विवाद पर रोवमैन पॉवेल ने तोड़ी चुप्पी

IPL Hat Tricks: बालाजी ने लगाई थी IPL की पहली हैट्रिक, अब तक 21 बार हो चुका है यह करिश्मा