RCB vs KKR Match Highlights IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है. बेंगलुरु में लगातार हुई बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. यह मैच विशेष रूप से केकेआर के लिए बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर ही वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती थी. दूसरी ओर RCB ने लगभग प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

सस्पेंशन के बाद IPL 2025 में यह पहला मैच था, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाइव एक्शन देखने के लिए फैंस तरस गए. विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद मैदान में काफी फैंस सफेद जर्सी पहन कर आए थे, लेकिन वो एक क्षण के लिए भी विराट को मैदान पर नहीं देख पाए.

बारिश बनी KKR के लिए विलेन

बारिश कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विलेन साबित हुई है. केकेआर के लिए यह मैच जीतना जरूरी था क्योंकि RCB को हराने पर ही उसकी प्लेऑफ की उम्मीद जीवित रह सकती थीं. अब KKR के 13 मैचों में पांच जीत के बाद 12 अंक हो गए हैं. उसका अब एक ही मैच बाकी रह गया है, जिसे जीतकर वह 14 अंकों तक पहुंच सकती है, जो उसके प्लेऑफ में जाने के लिए नाकाफी साबित होगा.

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो मैच रद्द होने से उसके 17 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि बेंगलुरु ने अभी तक अंतिम-4 में जगह पक्की नहीं की है. इतिहास पर नजर डालें तो साल 2016 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में KKR पर जीत नहीं मिली है और आज का मैच रद्द होने से यह सिलसिला अब भी जारी है.

यह भी पढ़ें:

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में IPL 2025 का फाइनल होगा या नहीं? सौरव गांगुली ने दिया जवाब

RCB का झंडा और विराट के नाम की सफेद जर्सी, लाल से व्हाइट हुआ चिन्नास्वामी; कोहली का दिखा गज़ब का क्रेज