Bangalore vs Kolkata: आईपीएल में आज दो बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) का मुकाबला तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा. दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला आईपीएल के पहले फेज में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 18 अप्रैल को खेला गया था. आरसीबी ने इस मैच में पहले खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे, वहीं केकेआर की टीम 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर केवल 166 रन बना पाई थी. इस तरह से आरसीबी ने इस मैच में 38 रनों से एकतरफा जीत हासिल की थी.

 

आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स इस मैच के हीरो साबित हुए थे. मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. वहीं डिविलियर्स ने इस मैच में 34 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की आकर्षक पारी खेली थी. लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने इस मैच में केकेआर के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. 

 

पिछले पांच मैचों में आरसीबी का पलड़ा है भारी 

 

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों की बात करें तो आरसीबी आज के मैच में फेवरेट नजर आती हैं. आरसीबी के ख़िलाफ खेले गए पिछले पांच मैचों में केकेआर केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है. दोनों ही टीमों के बीच पिछले चारों मैच विराट की टीम के नाम रहे हैं. जबकि आरसीबी के ख़िलाफ मॉर्गन की टीम को आखिरी जीत साल 2019 के आईपीएल में नसीब हुई थी. 

 


यूएई में बेहतर है आरसीबी का रिकॉर्ड 


 

दोनों ही टीमों का आईपीएल में अब तक 28 बार आमना-सामना हुआ है. जिनमें से 15 मैचों में बाजी केकेआर के हाथ लगी है जबकि 13 बार आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम किया है. यूएई की बात करें तो आरसीबी और केकेआर की यहां तीन बार भिड़ंत हुई है. जिनमें से एक मुकाबला अबू धाबी और दो मुकाबले शारजाह में खेले गए हैं. यहां रिकॉर्ड 2-1 के अंतर के साथ आरसीबी के पक्ष में है. आरसीबी ने यहां खेले गए पिछले दोनों मैच अपने नाम किये हैं जबकि केकेआर ने 2014 में एक करीबी मुकाबला अपने नाम किया था.



 

विराट ने बनाए हैं केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन 

 

बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान विराट कोहली का केकेआर के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. विराट अब तक कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा 730 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरसीबी के क्लास बैट्समैन एबी डिविलियर्स (464 रन) मौजूद हैं. वहीं केकेआर की तरफ से विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 339 रन बनाए हैं. 

 

केकेआर के लिए नरेन तो आरसीबी के लिए चहल हैं टॉप गेंदबाज 

 

गेंदबाजी के छोर पर केकेआर के लिए सुनील नरेन ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट अपने नाम किए हैं. आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी केकेआर के खिलाफ समान रिकॉर्ड हैं. वो भी अब तक आईपीएल में केकेआर के 16 विकेट चटका चुके हैं. इसके लिस्ट में इसके बाद आंद्रे रसेल का नाम आता है जिन्होंने अब तक आरसीबी के 7 विकेट लिए हैं. 

 


डेथ ओवेर्स में डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट हो सकता है बड़ा अंतर 

 

भारत में पहले फेज के दौरान डिविलियर्स ने बेहतर गेम  प्लान के साथ लगातार रन बनाए. मिडिल ओवर्स में जहां वो एक या दो रन पर निर्भर रहे. वहीं डेथ ओवरों में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. भारत में आईपीएल के पहले फेज में मिडिल ओवर्स में डिविलियर्स ने महज 92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की तो वहीं डेथ ओवरों में ये स्ट्राइक रेट बढ़कर 243 तक पहुंच गया जो कि इस साल का दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है. 

 

अपने छक्कों से मैच का रूख पलट सकते हैं रसेल 


 

आंद्रे रसेल आरसीबी के खिलाफ लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी करते आए हैं. आईपीएल 2019 के बाद से रसेल ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने भी आरसीबी के खिलाफ इतने ही छक्के लगाए हैं लेकिन उन्होनें रसेल से एक पारी ज्यादा खेली है. आरसीबी के लिए आईपीएल 2019 के बाद से एबी डीविलियर्स ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाए हैं. 

 


जानिए क्या कहते हैं पॉइंट्स टेबल के आंकडें 



 

भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले फेज में आरसीबी की टीम ने सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज की थी और दस अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं केकेआर का प्रदर्शन इस साल खराब रहा है. टीम ने अब तक खेले अपने सात मैचों में से केवल दो ही में जीत दर्ज कर पाई है और चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है.

 

शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड




  • शेख जाएद स्टेडियम में अब तक 53 टी20 मैच खेले गए हैं. 

  • इनमें से 26 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही हैं.

  • 27 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.

  • 247/2, इस मैदान का सबसे ज्यादा स्कोर है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जल्मी के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 लीग में ये स्कोर खड़ा किया था.

  • 70 रन, ये एक पारी में इस मैदान का सबसे कम स्कोर है. आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2014 में ये स्कोर किया था. 

  • 163 रन, इस मैदान पर पहली इनिंग्स का औसत स्कोर है.

  • केकेआर के लिए नीतीश राणा ने पिछले साल इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 53 गेंदों में 81 रनों की आकर्षक इनिंग्स खेली थी. इसी मैच में वरुण चक्रवती ने चार ओवरों में 20 रन देकर दिल्ली के पांच विकेट चटकाए थें.

  • आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी. 


यह भी पढ़ें