RCB vs KKR IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हराया, डिविलियर्स ने खेली 73 रनों की तूफानी पारी
आईपीएल का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शारजाह में खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से करारी शिकस्त दी. बैंगलोर की तरफ से क्रिस मॉरिस और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकटे लिए. वहीं नवदीप सैनी, चहल, उडाना और सिराज को एक-एक विकेट मिला. कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (34) ने बनाए.

Background
RCB vs KKR IPL 2020: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स को साथ शारजाह में खेला जाएगा. कोहली की अगुवाई वाली टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रनों से करारी शिकस्त दी थी, वहीं कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता ने भी किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया था. पिछले मैच में जहां कोहली ने 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, वहीं कार्तिक ने भी पिछले मैच में 58 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें बराबरी की हैं और आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन ही जीत दिला पाएगा.
स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी, लेकिन स्कोर बड़ा बनेगा
आईपीएल के इस सीजन में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर ज्यादातर मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. उम्मीद है कि इस बार भी मैच में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है. वैसे दोनों ही टीमों के पास छक्के, चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. पिच की बात करें, तो यह थोड़ा धीमी है और गेंदबाजों को इससे मदद मिल सकती है. खासकर स्पिन गेंदबाज इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि स्कोर 200 के पार भी पहुंच सकता है.
रॉयल चैलेंजर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरू उडाना, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, यजुवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
राहुल त्रिपाठी, शुभमिन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, प्रसिध कृष्णा, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी.
Source: IOCL
















