Bangalore vs Kolkata: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. आरसीबी के मीडियम पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए आईपीएल का ये सीजन किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है. हर्षल अब तक इस सीजन में 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही वो आईपीएल में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं. हर्षल अगर आज के मैच में तीन विकेट और ले लेते हैं तो वो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे.


आईपीएल में फिलहाल ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है. ब्रावो ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में 32 विकेट लेकर ये कमाल किया था. आज के मैच में हर्षल के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा. बता दें कि हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्षल पटेल इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर भी है. फिलहाल उनके पास इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (23 विकेट) से सात विकेट ज्यादा हैं. 


इस साल हर्षल कर चुके हैं ये रिकॉर्ड अपने नाम 


हर्षल के लिए इस साल ये टूर्नामेंट अब तक बेहद शानदार साबित हुआ है. वो पहले ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज था. बुमराह ने यूएई में ही खेले गए आईपीएल के पिछले सीजन में 27 विकेट लेकर ये कारनामा किया था. इसके साथ ही किसी अनकैप्ड प्लेयर द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी हर्षल पटेल ने अपने नाम किया है. साथ ही वो इस टूर्नामेंट में एक हैट्रिक और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें  


DC vs CSK: धोनी की मैच विनिंग पारी पर कोहली का जबरदस्त रिएक्शन, Twitter पर लिखा ‘किंग इज बैक’


IPL 2021: मैच के बाद विराट कोहली रिलैक्स करने के लिए करते हैं इस मशीन का इस्तेमाल, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप