CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स से मिली रोमांचक हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खूब ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर विराट एंड कंपनी के खूब मज़े ले रहे हैं. अपने होम ग्राउंड पर हुए इस मैच में RCB का जीतना एक समय तय लग रहा था लेकिन यहां इस टीम ने जीती हुई बाज़ी गंवा दी. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर मैच के बाद से ही लगातार  मीम्स की बारिश हो रही है.


IPL में हमेशा से RCB की टीम काफी मजबूत रही है. लेकिन इसके बावजूद अब तक उसके नाम एक भी टाइटल नहीं है. इस बार भी इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है लेकिन यह टीम जीत की नियमितता नहीं रख पा रही है. RCB एक मैच जीतती है तो दूसरे में उसे हार का सामना करना पड़ता है. RCB ने इस सीजन अपने पांच में से तीन मैच गंवा दिए हैं.  इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे मात दी है.


चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में RCB की टीम को एक वक्त 8 ओवर में 86 रन की दरकार रह गई थी और उसके पास 8 विकेट बाकी थे लेकिन यहां से विकटों की झड़ी लगी और RCB यह मुकाबला 8 रन से हार गई. देखें इस मैच से जुड़े टॉप मीम्स...


































यह भी पढ़ें...


IPL 2023: टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के टॉप परफॉर्मर्स