RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल की नई चैंपियन है. आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल का अपना पहला खिताब जीता. आरसीबी के चैंपियन बनते ही टीम समेत दुनिया भर के तमाम फैंस ने जश्न मनाया. अब आरसीबी की टीम बुधवार दोपहर बेंगलुरु पहुंची तो हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में खड़े प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय के रास्ते में सड़क के दोनों ओर एकत्रित प्रशंसकों ने चैंपियन टीम का उत्साहवर्धन किया. आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आरसीबी के खिलाड़ी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रशंसकों से मुखातिब होंगे. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के एक्स पर जारी बयान के अनुसार विधानसभा से स्टेडियम तक बहुप्रतीक्षित खुली छत वाली बस परेड यातायात संबंधी परेशानियों के कारण नहीं हो सकती है.
शहर में बारिश के मौसम ने भी अधिकारियों को ऐसा निर्णय लेने के लिए मजबूर किया होगा. इसके साथ ही आरसीबी की जीत के बाद कल रात भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री अगर विशेष अनुमति देते हैं तो अब भी परेड हो सकती हैं, क्योंकि खुली बस उनके कार्यालय के पास खड़ी है.
RCB की विक्टरी परेड हुई कैंसिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले ओपन बस के जरिए बेंगलुरु की सड़कों पर अपने फैंस के बीच से होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी. आरसीबी की ये परेड विधान सौदा से शुरू होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर समाप्त होनी थी. लेकिन ट्रैफिक एडवाइजरी के चलते अब इसे कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही बेंगलुरु के लोगों के लिए विशेष गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.
बेंगलुरु में ऐसा नहीं है कि आरसीबी की जीत का जश्न नहीं मनाया जाएगा. टीम के सभी खिलाड़ी सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेंगे. इस मैदान पर शाम 5 बजे से बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाया जाएगा. बेंगलुरु पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लिमिटेड पार्किंग के चलते लोग मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें. इसके साथ ही लोगों से कहा गया है कि जब तक ज्यादा जरूरी काम न हो, तब तक आज बुधवार, 4 जून को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच CBD की तरफ न जाए, क्योंकि लोगों को इस जगह भारी ट्रैफिक मिल सकता है.