IPL 2022: गुजरात टाइटंस के अफगानी स्पिनर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक बच्चा उनसे गेंद मांगता सुनाई दे रहा है, जिस पर राशिद खान मजेदार रिप्लाई देते दिखाई देते हैं. राशिद खान बच्चे को जवाब देते हैं कि अगर गेंद दे दी तो कोच मारेगा. राशिद के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.


राशिद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि अगले प्रैक्टिस सेशन में हमें और गेंदों की जरूरत होगी. वह यह कहते हुए भी नजर आते हैं कि बच्चा बॉल मांग रहा है. हम ऑलरेडी गेंदों की कमी का सामना कर रहे हैं. कैसे दे सकते हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में राशिद ने दर्शन रावल का 'कभी तुम्हें याद मेरी आए' सॉन्ग को लगाया है.






राशिद खान साल 2017 से IPL का हिस्सा हैं. अब तक वह 88 IPL मुकाबलों में 108 विकेट चटका चुके हैं. यहां उनका इकनॉमी रेट भी जबरदस्त है. वह प्रति ओवर औसतन महज 6.39 रन देते आए हैं. राशिद दुनियाभर की टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हैं. हर लीग में वह अपनी सफलता के झंडे गाड़ चुके हैं. अब तक वह 314 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. इनमें वह 17.5 की बॉलिंग औसत के साथ 438 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी रेट भी 6.32 की रहा है. राशिद की टी-20 में इतनी कसी हुई गेंदबाजी के चलते ही उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: पंजाब से हारने के बाद RCB का प्लेऑफ में पहुंचना क्यों हो गया है मुश्किल?  


IPL 2022: KKR के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें हुईं जिंदा, प्वॉइंट्स टेबल में जानिए बाकी टीमों का हाल