Jos Butller Record Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 के 44वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उसे मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में राजस्थान के दिग्गज बैट्समैन जोस बटलर ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बटलर आईपीएल के इस सीजन में एक ओवर में 4 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले पैट कमिंस भी यह कमाल कर चुके हैं. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 158 रन बनाए. इस दौरान बटलर ओपनिंग करने आए. उन्होंने ऋतिक शौकीन के ओवर में लगातार  चार छक्के जड़े. ऋतिक इस पारी का 16वां ओवर कर रहे थे. बटलर ने पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का जड़ा. जबकि अगली ही गेंद पर उन्होंने सीधा छक्का जड़ दिया. इसके बाद लगातार तीसरी और चौथी गेंद को भी बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया. 


बटलर आईपीएल 2022 में एक ओवर में चार छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के ओवर चार छक्के लगाए थे. जबकि ब्रेविस ने राहुल चाहर के ओवर में छक्के जड़े थे. अगर बटलर के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 9 मैचों में 36 छक्कों और 47 चौकों की मदद से 566 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि बटलर ने इस सीजन में अब तक 3 शतक भी जड़े हैं. 


यह भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ी बना चुके हैं 2000 से ज्यादा रन, ऐसा करने वाली आईपीएल की पहली टीम


IPL 2022: युजवेंद्र चहल की पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की जमकर तारीफ, बोले- अपने दम पर टीम को दिला रहे जीत