Orange Cap contenders in IPL 2022: IPL 2022 के अब तक 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. प्वॉइंट टेबल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) पहले नंबर पर है. वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में राजस्थान रायल्स (RR) के जोस बटलर टॉप पर हैं. इसके अलावा राजस्थान रायल्स (RR) के लेग स्पिनर चहल ने सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं. चहल ने 9 मैचों में 13.68 की औसत से 19 विकेट झटके हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC) के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. इस सीजन कुलदीप अब तक 17 विकेट ले चुके हैं.


केएल राहुल और अभिषेक शर्मा भी ऑरेंज कैप के दावेदार


IPL 2022 सीजन में राजस्थान रायल्स (RR) के जोस बटलर 9 मैचों में 566 रन बना चुके हैं. फिलहाल, ऑरेंज कैप जोश बटलर के पास है. वहीं, दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल हैं. राहुल इस सीजन के 10 मैचों में अब तक 451 रन बना चुके हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के कप्तान के नाम इस सीजन 2 शतक भी है. IPL 2022 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. अभिषेक के नाम 10 मैचों में 451 रन दर्ज हैं. वहीं, इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस ओपनर का औसत 36 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 134 का रहा है. इस तरह मौजूदा IPL सीजन में ऑरेंज कप के दावेदारों में जोश बटलर के अलावा केएल राहुल और अभिषेक शर्मा भी शामिल हैं.


वहीं, प्वॉइंट्स टेबल में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस (GT) टॉप पर है. गुजरात टाइटंस (GT) अब तक 9 मैचों में 8 मैच जीत चुकी है, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) अब तक 10 मैचों में 7 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR) 12 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 10 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 10 प्वॉइंट्स के साथ 5वें और दिल्ली कैपिटल्स (DC) 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 6ठें नंबर है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: CSK की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक


IPL-15: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आगे भी जुड़े रहेंगे? MS Dhoni ने दिए ये संकेत