Rahmanullah Gurbaz And Auto Driver: रहमानुल्लाह गुरबाज़ आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट के बीच अफगानी प्लेयर ने ऑटो राइड लेने का फैसला किया. लेकिन गुरबाज़ अपना पर्स होटल में ही भूल गए थे और उनके पास ऑटो ड्राइवर को देने के लिए पैसे नहीं थे. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख आपका भी दिल पसीज जाएगा. ऑटो से उतरने के बाद गुरबाज़ ड्राइवर से कहते हैं कि उनके पास पैसे नहीं हैं. इस पूरी घटना का वीडियो गुरबाज़ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरबाज़ ऑटो से अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं और वह चेहरे पर मास्क लगाकर उतरते हैं. लेकिन वह उतरने से पहले कहते हैं, चाचा के साथ एक प्रैंक करते हैं. पहले वह पूछते हैं कितना किराया हुआ और फिर वह ऑटो ड्राइवर से कहते हैं कि वह ज़्यादा किराया मांग रहे हैं. लेकिन अगले ही पल गुरबाज़ कहते हैं कि मेरे पास तो पैसे ही नहीं हैं. मैं होटल में पैसे छोड़ आया. 


फिर गुरबाज़ अपना मास्क उतारकर कहते हैं कि मुझे वापस भी जाना है और उनके पैसे नहीं हैं. हालांकि इस बीच ऑटो ड्राइवर गुरबाज़ को पहचान जाते हैं. इसके बाद ऑटो वाले चाचा गुरबाज़ को वापस जाने के लिए कुछ पैसे देते हैं. इसके बाद ऑटो ड्राइवर गुरबाज़ को गले लगाते हैं. बता दें यह वीडियो एक प्रैंक था, जो गुरबाज़ ने पहले ही बता दिया था. 


केकेआर के ओपनर ने इस वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "गरीबों का दिल सबसे ज़्यादा अमीर होता है. दूसरों की मदद बगैर किसी वजह के करिए और बदले में किसी भी चीज़ को पाने की उम्मीद किए बिना दें. दूसरों की सेवा वह किराया है जो आप इस दुनिया में अपने कमरे के लिए चुकाते हैं."






 


ये भी पढे़ं...


Mayank Yadav: डेब्यू मैच में घातक स्पीड से मचाया गदर, जानें कौन हैं रफ्तार के सौदागर मयंक यादव