Punjab Kings vs Rajasthan Royals: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए. पंजाब किंग्स के लिए पहले जॉनी बेयरस्टो ने 56 रनों की शानदार पारी खेली. फिर अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने 18 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए. 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए आज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए. लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे बेयरस्टो के बल्ले से आज रन निकले. उन्होंने इस सीज़न का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. हालांकि, धवन सिर्फ 12 रन ही बना सके. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए भानुका राजपक्षे ने 18 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. 


दूसरी तरफ बेयरस्टो बड़े शॉट्स खेलते रहे. उन्होंने 40 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान मयंक अग्रवाल 13 गेंदों में सिर्फ 15 रन ही बना सके. 118 पर तीसरा और 119 पर चौथा विकेट गिरने से पंजाब की पारी पर ब्रेक लग गया था. इन दोनों को चहल ने आउट किया. 


लेकिन इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की बदौलत 22 रन बनाए. वहीं जितेश ने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. अंत में ऋषि धवन दो गेंदों मं पांच रनों पर नाबाद लौटे. 


राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल एक बार फिर चमके. चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला. हालांकि, कृष्णा ने अपने चार ओवर में 48 रन लुटा दिए.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: विकेट लेने पर नहीं रहता राशिद खान का ध्यान, खुद बताया किस चीज़ पर रखते हैं फोकस